नई दिल्ली . तेज तूफान के कारण मुंबई में एक बड़े होर्डिंग के गिरने की घटना के बाद दिल्ली नगर निगम सतर्क हो गया है. इसको लेकर निगम ने राजधानी में लगे होर्डिंग और बड़े बोर्डों का ऑडिट शुरू कर दिया है.
इससे पहले दिल्ली में बीते शुक्रवार को मौसम विभाग के पालम स्टेशन में 92 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की सूचना दर्ज हुई थी. तब रात को 10 बजे से लेकर लगभग 10.30 बजे के दौरान काफी तेज आंधी चली थी. इसके बाद दिल्ली में कई पेड़ उखड़ गए थे और टहनियां गिर गईं थीं.
प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी : मुबंई के हादसे से सबक लेकर प्रशासन निगम के विज्ञापन विभाग के अधीन आने वाली सभी एजेंसी और ठेकेदारों को परिपत्र जारी करते हुए सलाह दे रहा है. इस परिपत्र के जरिए सभी को अपने होर्डिंग और बड़े बोर्ड पर लगने वाले विज्ञापन के ढांचे को देखने के लिए कहा है. इसके अतिरिक्त निगम प्रशासन होर्डिंग और विज्ञापन लगाने वाले लोगों से ऑडिट करते हुए संरचनात्मक स्थिरता प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करेगा.
दिल्ली की सड़कों पर जल्द 1540 ई-बसें उतरेंगीhttps://lalluram.com/1540-e-buses-will-soon-hit-the-roads-of-delhi/
निगम यूनिपोल बड़े विज्ञापन वाली जगहों पर विज्ञापन धारकों से संरचनात्मक स्थिरता प्रमाणपत्र प्रदान करता है. इस प्रमाण पत्र के लिए विज्ञापन धारक निगम प्रशासन के समक्ष आवेदन करते हैं.
1100 स्थानों को नगर निगम ने आवंटित किया
दिल्ली में विज्ञापन लगाने के लिए 1100 से अधिक जगहों को आवंटित किया है. विज्ञापन धारकों को रैंप , यूनिपोल वाली जगहों आदि में विज्ञापन लगाने की अनुमति दी है. दिल्ली में अभी मौजूदा समय में कोई भी अवैध यूनिपोल नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक