शुभम नांदेकर, पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश का एक युवक साइकल से केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकला है। वह 15 दिन में केदारनाथ पहुंचने का लक्ष्य रखा है। साइकिल से केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे इस शख्स ने अपने साथ कुछ जरूरत का सामान रखा है। वहीं लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए है।

केदारनाथ के कपाट खुलते ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जिसकी जैसी भक्ती, वह वैसे ही चारधाम यात्रा के लिए निकल पड़ा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के खैरीपेका गांव के रहने वाला नीलेश डोबले साइकल से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ है।

चार धाम यात्रा शुरू : Akshaya Tritiya पर खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, दोपहर 12:30 बजे खुलेंगे यमुनोत्री के कपाट …

किसान परिवार के पुत्र नीलेश अपने घर के इकलौते बेटे हैं और घर में उनकी माता व दो बहनें हैं। नीलेश ने यह यात्रा 14 मई से शुरू की। वह नरसिंहपुर, सागर, झांसी होते केदरनाथ धाम पहुंचेगा। नीलेश ने 15 दिन में केदारनाथ पहुंचने का लक्ष्य रखा है। साइकिल से केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे नीलेश ने अपने साथ कुछ जरूरत का सामान रखा हैं। वहीं रास्ते में लोग उनकी मदद कर रहे हैं।

BIG BREAKING: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, PS के नौकर के घर मिला था 35 करोड़ कैश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H