स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
सीरीज में अजेय बढ़त
तीन मैच की इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के पहले और दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की. जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज पर विजयी बढ़त बना ली है. सीरीज के पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. तो वहीं दूसरे टी-20 मैच में 71 रन से जीत दर्ज की थी.
अब सीरीज के तीसरे मुकाबले में कम से कम वेस्टइंडीज की टीम एक जीत और दर्ज करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया क्लीन स्वीप के फिराक में रहेगी.
कई और खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सीरीज के इस तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया कई और खिलाड़ियों को आजमा सकती है, क्योंकि सीरीज के इस तीसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और कुलदीप यादव को आराम दिया है. ऐसे में कुछ नए गेंदबाज सीरीज के तीसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है.