हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने खरगोन में बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 35 लाख रुपए की 135 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से इंदौर नारकोटिक्स विंग कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पुलिस का काम करेगी कांग्रेस: अक्षय कांति को ढूढ़ने के लिए बनाई उड़नदस्ता टीम, 307 में फरार हैं बम

इंदौर नारकोटिक्स ASP हेमलता अगरवाल के मुताबिक आरोपी सलीम और शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने सप्लायरों से माल खरीदा था। लेकिन खपाने से पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने कहा कि आरोपियों ने किस सप्लायर से एमडी ड्रग खरीदी है, पूछताछ कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

क्या है MDMA ड्रग्स 

इसका पूरा नाम मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन है। इसे लेने के बाद 35 से 45 मिनट में इंसान पर इसका असर नजर आने लगता है। इसे टैबलेट या कैप्सूल के रूप में लिया जाता है। कोई भी इंसान इसका आदी होगा या नहीं, यह निर्भर करता है कि वो इसकी कितनी मात्रा ले रहा है।लम्बे समय तक इसे लेने पर इंसान इसका आदी हो जाता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H