संजय विश्वकर्मा, उमरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम जनमन योजना। उमरिया जिले में भी विशेष संरक्षित बैगा जनजाति के लोगों के लिए आवास बनाने का काम जारी है। लेकिन राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा जनजाति के लोगों ने पंचायत सचिव पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। जिसकी वजह से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सरकार द्वारा फंड दिया जा रहा है कि हितग्राही को आवास का निर्माण स्वयं करना है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव फंड देने के नाम पर अवैध वसूली कर रही है। उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत रक्सा की सचिव ज्योति गुप्ता पर बैगा हितग्राहियों ने अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। वहीं जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ने मामले की जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

भ्रष्टाचार मामले में बड़ी कार्रवाई: परियोजना अधिकारी समेत 10 कर्मचारियों की सेवा समाप्त, जानिए क्या है मामला

जानिए क्या है जन मन योजना

इस योजना के तहत गरीब और पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदला जाएगा। लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। गरीब जनजाती के लिए शिक्षा, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पोषण, दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर दिये जाएंगे। साथ ही धन विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H