धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी/ परवेज खान, शिवपुरी। देर रात ओरछा में तेज रफ़्तार कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। पुलिस की तत्परता से कार सवारों की जान बाल-बाल बची। तेज रफ्तार कार पेड़ में टकराने के बाद जल कर राख हो गई। रात करीब 11 बजे एक कार जिसमें दो लोग बैठे हुए थे ओरछा से झांसी की तरफ जा रहे थे अचानक कार चालक ने अपना आपा खो दिया और पेड़ से जा टकराई।

वहीं पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने तत्परता से कार में सवार दोनों लोगो को तुरंत बाहर निकाला और बाहर निकालते कार में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था की आसपास के पेड़ों में भी आग लग गईं। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। दोनों व्यक्ति झांसी के निवासी बताये जा रहे हैं। जिनका नाम अनमोल खरे व दूसरे का नाम सागर त्रिपाठी है। दोनों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है।

विंध्यवासिनी माता मंदिर पहाड़ी में लगी भीषण आग: 8 से 10 दुकानें जलकर राख, लपटों पर काबू पाने की कोशिश जारी

शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट के कई सेक्शन में लगी आग

ओरक्षा में कार में ब्लास्ट के अलावा शिवपुरी जिला कलेक्ट्रेट के कई सेक्शन में भी भीषण आग लग गई। सरकारी कागजात, फाइल जलकर राख हो गई। कलेक्टर रविंद्र चौधरी मौके पर मौजूद रहे। शिकायत, स्टेशनरी और यातायात शाखा में यह आग लगी। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H