शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिदवाड़ा सांसद नकुलनाथ शनिवार को देश की रक्षा के लिए जान कुर्बान करने वाले विक्की पहाड़े के घर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि दी और परिवार जनों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता देने की बात कही।
इस दौरान शहीद के परिवार ने एक चौक और मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने की गुजारिश नकुलनाथ से की। जिस पर सांसद ने कहा, फिलहाल आचार संहिता के कारण किसी भी तरह की घोषणा करना संभव नहीं है। लेकिन आचार संहिता हटने के बाद वह हर संभव प्रयास और सहायता परिवार के लिए करेंगे।
हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हम छिंदवाड़ा सीट ज्यादा मार्जिन से जीतेंगे और देश में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। प्रदेश में भी कांग्रेस की सीटें बढ़ेंगे। मतदान का प्रतिशत कम होने पर उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप अपने हक का उपयोग करें और अपनी पसंद की सरकार चुने।
4 मई को पुंछ हमले में हुए थे शहीद
छिंदवाड़ा के सपूत एयरफोर्स के कॉरपोरल विक्की पहाड़े अपनी कंपनी के साथ जम्मू कश्मीर क्षेत्र में जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें घायल शहीद विक्की पहाड़े को तत्काल उपचार के लिए पहुंचाया गया था। लेकिन उपचार के दौरान वे शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर 6 मई को छिंदवाड़ा पहुंचा था। छिंदवाड़ा में ही शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी गई और पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक