Arvind Kejriwal: AAP सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट मामले में गिरफ्तार अपने पूर्व पीए बिभव कुमार (Bibhav Kumar) समेत अन्य आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal ) का BJP दफ्तर मार्च शुरू हो गया है। सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी सिंह और सांसद राघव चड्ढा समेत हजारों कार्यकर्ताओं के साथ केजरीवाल बीजेपी हेडक्वार्टर (BJP Headquarters) की तरफ बढ़ रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैंने भगवंत मान (Bhagwant Maan) को आने से रोक दिया है। अगर आज ये हमें गिरफ्तार कर लेते हैं तो कल आप आ जाना गिरफ्तारी देने। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बीजेपी हेडक्वार्टर जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
इससे पहले आप के दफ्तर में पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि हर रोज का खेल बंद करें, सभी को गिरफ्तार कर लें। आज अगर हम सभी को एक साथ गिरफ्तार नहीं किया तो यह पीएम मोदी की हार होगी।
NEET Paper Leak Case: NEET पेपर सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, 2 MBBS छात्र समेत चार गिरफ्तार
अपने कार्यकर्ताओं से केजरीवाल ने कहा कि मिशन झाड़ू (Operation jhadu) के तहत आप नेताओं पर एक्शन हो रहा है। बीजेपी आपरेशन झाड़ू चला रही है। AAP को कुचलने में पीएम मोदी (PM Modi) खुद कमान संभाले हुए हैं। चुनाव के बाद हमारे बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने आम आदमी को खत्म करने का इरादा बनाया।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि 2022 में पीएम में अबोर की रैली में कहा था केजरीवाल खालिस्तानी आतंकी है। उनने कहा था कि ये खालिस्तान बनाकर वहां का पीएम बनना चाहता है। ये हमारे देश का पीएम है जो कैसी वाहियात बात करते हैं। ये आने वाले 10 -15 दिन में किसी भी हद तक जा सकते हैं। नीचता तक जा सकते हैं। आम आदमी का हर नेता आग में जलकर आया है। भ्रष्टाचारी को हम खुद निकाल देते हैं।
कल मेरे पीए को अरेस्ट कर लिया, राघव और सौरभ को भी अरेस्ट करेंगे
अब ये हमारे नेताओं मनीष, सत्येंद्र, संजय को पकड़ लिया। कल मेरे पीए को अरेस्ट कर लिया। अब कह रहे राघव को अरेस्ट करेंगे, सौरभ को आतिशी को अरेस्ट करेंगे। आज हम सब इकट्ठे हैं। आज हम लोगों को अरेस्ट कर लीजिए।
चुनाव के बाद AAP के अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे
इसके पहले कि आम आदमी पार्टी BJP के लिए चुनौती बने उसके लिए इसे कुचल देना जरूरी है। इसलिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है और AAP के नेताओं को अरेस्ट किया जाएगा। ED के वकील ने कोर्ट में कहा है कि चुनाव के बाद हमारे अकाउंट फ्रीज करेंगे। बाद में दफ्तर खाली करवाएंगे। उन्होंने 3 प्लान बनाए हैं। उन्हें लगता है कि वे हमें ऐसे खत्म कर देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक