Lok Sabha Election in Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को सीवान (siwan) के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सरमा के निशाने पर पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और कांग्रेस रही। सरमा ने कहा कि यह लालू प्रसाद यादव का भारत नहीं है। यह पीएम मोदी (PM Modi) का भारत है, यह हमारा भारत (India) है, यह हिंदुओं का भारत (Bharat) है और जो भी इस नए भारत से टकराएगा, वह यमराज के घर पहुंच जाएगा।

Swati Maliwal: सीएम आवास का CCTV फुटेज गायब, आरोपी का आईफोन फॉर्मेट… दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में किए कई चौंकाने वाले खुलासे

वहीं सरमा ने मदरसों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम मुल्ला पैदा करने वाली दुकानें बंद कर देंगे और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “मोदी को 400 सीटें दीजिए, समान नागरिक संहिता आएगी और हम चार शादी करने की दुकान बंद कर देंगे… ठीक वैसे ही जैसे हमने अपने यहां खत्म किया था।

Rahul Gandhi: मोदी जी! आप वेजिटेरियन नहीं हो क्या? PM Modi से राहुल गांधी ने क्यों पूछा ये सवाल

सरमा ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार 400 सीटों के साथ सत्ता में लौटती है तो वह समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लाएगी और चार बार शादी करने के धंधे को खत्म कर देगी।

Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को मारी गोली, शोपियां में BJP नेता की हत्या

असम में बंद किए 700 मदरसे

असम सीएम ने कहा कि अब देश बदल गया है… जब मैं तीन साल पहले असम में पहली बार मुख्यमंत्री बना तो एक अधिकारी मेरे पास एक फाइल लेकर मेरे हस्ताक्षर मांगने आए। यह मदरसा शिक्षकों के वेतन के बारे में था। मैंने उनसे पूछा कि ये मदरसा क्या है? इस पर उस अधिकारी ने कहा कि वह जगह जहां मुल्ला बनते हैं? मैंने इस पर उस अधिकारी से कहा कि आप हमारा पैसा मुल्ला पैदा करने वाली दुकान को देंगे, ये कैसे हो सकता है? आज से यह दुकान बंद करो। असम में हमने 700 मदरसों को बंद कर दिया है, लेकिन किसी की आवाज उठाने की हिम्मत नहीं हुई, क्योंकि यह नया भारत है। यह लालू प्रसाद यादव का भारत नहीं है। यह मोदी का भारत है, यह हमारा भारत है, यह हिंदुओं का भारत है और जो भी इस नए भारत से टकराएगा, वह यमराज के घर पहुंच जाएगा।

Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी को झटका, मतदान से पहले इस AIMIM उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान

मुस्लिम युवकों को मुल्ला नहीं डॉक्टर-इंजीनियर बनाएंगे

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम अब मुल्ला बनाने वाली दुकानें नहीं चलने देंगे। हम डॉक्टर, इंजीनियर बनाने का काम करेंगे… मोदी जी को 400 सीटें चाहिए. हमें समान नागरिक संहिता लाने की जरूरत है, हमें कृष्ण जन्मभूमि बनाने की जरूरत है। हमें ज्ञानवापी मंदिर बनाने की जरूरत है, हमें मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने की जरूरत है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H