सुशील खरे, रतलाम। शहर के डॉल्फिन स्विमिंग पूल में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। दूसरे युवक की स्टंटबाजी से 18 वर्षीय अनिकेत तिवारी की जान चली गई। घटना का सीसीटीवी के सामने आया है। तो वहीं लाइफ गार्ड की लापरवाही भी सामने आई है, इस पूल में यह दूसरी घटना है जब किसी की जान गई, उसके बाद भी पूल चलता रहा है।

दूसरे युवक का घुटना चेहरे पर लगा

स्टंट करने के दौरान एक दूसरे युवक का घुटना 18 वर्षीय अनिकेत तिवारी के चेहरे पर लगा। इसके बाद वह बेसुध होकर स्विमिंग पूल में गिर गया और उसके बाद वह निकल ही नहीं सका। सबसे बड़ी बात यह की घटना के वक्त आसपास के लोग भी तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने उसे निकालने की जहमत नहीं उठाई। स्विमिंग पूल में मौजूद लाइफ गार्डों ने भी देरी से रिस्पांस किया जिसकी वजह से अनिकेत को समय पर निकाला नहीं जा सका और उसने स्विमिंग पूल में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्विमिंग पूल के जिम्मेदार उसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्विमिंग पूल को किया सील

इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक युवक दौड़ते हुए स्टंट कर रहा है और स्विमिंग पूल के किनारे पर बैठा अनिकेत के चेहरे पर उसका घुटना लगता है। वह सीधे स्विमिंग पूल में गिर जाता है। पुलिस प्रशासन ने स्विमिंग पूल को बंद करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H