सुशील सलाम, कांकेर. नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में एक घंटे में लगभग 13 फीसदी से ज्यादा मतदान किया जा चुका है. मतदान में हिस्सा लेने के लिए महिलाओं और युवाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला. लगातार माओवादी संगठन के सदस्यों के मत बहिष्कार के फरमान के बाद भी लोग घरों से निकलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे है. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते मतदाता बेझिझक मत केंद्र पहुंचकर अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन कर रहे है.

जिले के अतिसंवेदनशील दुर्गुकोंदल के हिलचुर मतदान केंद्र में पहले घण्टे 58 लोगों ने वोट का प्रयोग किया. तहसीलदार प्रियंका देवांगन ने की पुष्टि करते हुआ बताया कि इस क्षेत्र में रिकार्ड मतदान होगा. मत का प्रयोग करने के लिए लोग सभी कामों को छोड़ कर मतकेंद्र पहुंच रहे है. वहीं मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिली.

बता दें कि कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 69 हजार 877 मतदाता है. इनमें 82 हजार 264 पुरूष, 87 हजार 612 महिला और एक तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है. केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 85 हजार 474 मतदाता है. इनमें 91 हजार 032 पुरूष, 94 हजार 441 महिला तथा एक तृतीय लिंग का मतदाता है.