खुज्जी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए जारी है. खुज्जी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हिरेन्द्र साहू ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया. प्रथम चरण मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचने लगे. लंबी कतारों में मतदाता दिखे.
खुज्जी में विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया जा रहा है. वहीं प्रशासन के द्वारा मतदान केंद्र पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. साथ ही मतदान केंद्रों की वीडियोंग्राफी भी कराई जा रही है. बता दें कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 79 हजार 268 मतदाता हैं, इनमें 88 हजार 897 पुरूष, 90 हजार 370 महिला और एक तृतीय लिंग का मतदाता है.