प्रमोद निर्मल, मानपुर. माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा मतदान बहिष्कार करने के लिए जगह-जगह बैनर-पोस्टर व पर्चे फेंका. मामला राजनांदगांव के मानपुर क्षेत्र अंतर्गत ढब्बा, कोराचा, मेंढा, औंधी, पाटन, वासडी, कनेरी क्षेत्र में भी बैनर-पोस्टर सड़क में भारी मात्रा में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर विरोध किया. माओवादियों के द्वारा जारी इस लाल फरमान से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रशासन के सजग रवैये से सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया जारी है.

सड़कों के बीचों बीच लगाए गए बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा दी. वहीं जिले के सभी मतदान केंद्र में सुरक्षा के जवानों के साये में शांतिपूर्ण मतदान का क्रम जारी है. पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों के बदौलत ग्रामीण भारी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकलकर आ रहे है. माओवादी संगठन के सदस्यों के द्वारा जारी लाल फरमान में प्रदेश में काबिज सरकार को निशाने पर लिया है.माओवादी संगठन के सदस्यों ने जारी फरमान में जन विरोधी करार दिया है. साथ ही विधानसभा चुनाव प्रणाली का विरोध किया है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं नक्सलियों ने दहशत का माहौल फैलाने के लिए कई जगहों पर विस्फोटक सामग्री लगाए थे. जिसे सुरक्षा में लगे जवानों के द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. सुरक्षा में लगे जवानों के द्वारा प्रदेश के 8 जिलों के 18 विधानसभा में चप्पे-चप्पे में नजर बनाए हुए है. वहीं चुनाव आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है.

गौरतलब है कि नक्सलियों के द्वारा जारी तुगलगी फरमान को दरकिनार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. लोग घरों से निकलकर मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान कर रहे है. मतदान करने आए ग्रामीणों की मत केंद्रों पर लंबी कतारे देखने को मिल रही है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया होने के कारण पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से लेकर वृद्ध वोटर तक मतदान करते देखें गए.