नई दिल्ली. सीबीआई मामले में आज एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी है. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) पहले ही अपनी जांच रिपोर्ट मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ को सौंप चुका है. 26 अक्टूबर को सीवीसी को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई थी.
हालांकी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ पैसों के लेनदेन को सीधे सबूत नहीं मिले हैं. कहा जा रहा है कि आज ही सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के अंतरिम चीफ नागेश्वर राव द्वारा 23 अक्तूबर को अफसरों के तबादलों के फैसलों पर आदेश भी दे सकता है.
बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और स्पेशल निदेशक राकेश अस्थाना को 23 अकंटूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था.अस्थाना ने आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. इसके बाद सीवीसी ने मामले की जांच शुरु की. सीवीसी जांच पर नजर बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जस्टिस एके पटनायक को नियुक्त किया था.
सीबीआई निदेशक वर्मा सीवीसी प्रमुख केवी चौधरी की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय आयोग के समक्ष पेश हो चुके हैं और अपना बयान दर्ज कराया था.