रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के चुनाव में बस्तर संभाग के संवेदनशील 9 विधानसभा सीटों में मतदान 3 बजे संपन्न हो गया है. भारी सुरक्षा के बीच आज हुए मतदान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया. अंदरुनी क्षेत्रों में फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच जंगलों में पेड़ों के नीचे पोलिंग बूथ बनाए गए थे जहां भारी मतदान हुआ. जानकारी के मुताबिक 9 सीटों पर अनुमानतः 60 फीसदी मतदान हुआ है हालांकि सही आंकड़े निर्वाचन द्वारा जारी किया जाएगा. आपको बता दें कि आज 18 सीटों पर मतदान हुआ है जिसमें 10 अति संवेदनशील सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ वहीं शेष 8 सीटों में सुबह 8 बजे से शुरु हुआ मतदान शाम के 5 बजे तक संपन्न होगा. 5 बजे तक जो भी मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचेंगे वो ही वोट डाल पाएंगे.