कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ठगी-धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है। जहां नकली पुलिस बनकर बदमाशों ने फरीदाबाद के दंपति के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दंपति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, यह पूरा मामला शहर के हजीरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के रहने वाले विनोद कुमार शर्मा और उनकी पत्नी लक्ष्मी शर्मा ग्वालियर के गदाईपुरा इलाके में किसी काम से आए हुए थे। काम खत्म कर दंपति ऑटो में सवार होकर मल्लगढ़ा चौराहे पहुंचे। जहां से उन्हें मुरैना के लिए बस पकड़नी थी। इस दौरान वहां पर कार सवार तीन बदमाश आए और दंपति से मुरैना जाने का रास्ता पूछने लगे। जब दंपति ने उन्हें मुरैना जाने का रास्ता बताया तो उन्होंने पूछा आप कहां जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने मुरैना जाने की बात कही।
बदमाशों ने दंपति को अपनी कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया। इसमें से एक बदमाश ने अपने आप को पुलिस जवान बताया। बाद में बदमाशों ने पुलिस चेकिंग होने का हवाला देकर महिला से सोने के जेवरात उतरवा कर एक लिफाफे में रखने के लिए कहा। इस बीच बदमाशों ने लिफाफा बदल दिया और कुछ ही दूरी पर दंपति को उतार दिया। बदमाशों ने उन्हें बताया कि आगे चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी के कागज चेक करवा कर वापस आ रहे हैं। दंपति सड़क किनारे खड़े होकर उनका इंतजार करते रहे। लेकिन बदमाश वापस नहीं लौटे।
महिला को बंधक बना पढ़ाया निकाह: अब परेशान कर रहा आरोपी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
इधर, जब दंपति ने लिफाफा खोला तो उसमें नकली जेवरात और प्लास्टिक का सामान निकला। इसके बाद उन्हें ठगी का पता चला। जिसके बाद दंपति थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब असली पुलिस नकली पुलिस की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक