चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के मामले में भले ही नंबर वन पर आ जाए, लेकिन शहर में अपराध के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को रास्ते से बंधक बनाकर फर्जी तरीके से निकाह करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद बंद कमरे में डरा-धमका कर फर्जी हस्ताक्षर कराए गए और मौलाना ने महिला की बिना अनुमति के निकाह करा दिया। फिलहाल, मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि, आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई कि, डरा धमका कर फर्जी तरीके से उसके हस्ताक्षर कराकर एक व्यक्ति के साथ उसका निकाह कर दिया गया और अब वो आ कर परेशान कर रहा है। बताया गया कि पीड़िता को दो पुरुष और एक महिला अपने साथ लेकर गए थे। जहां उन्होंने महिला का जबरदस्ती निकाह करा दिया।

घर में घुसे हथियारबंद बदमाश: बुजुर्ग की हिम्मत और सूझबूझ ने पस्त किए चोरों के हौसले, घटना CCTV में कैद

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों ने महिला को कुछ दस्तावेज भी दिखाए और कहा उसकी शादी हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता ने आजाद नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार पुलिस ने दो पुरुष और एक महिला के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H