मध्य प्रदेश के दो जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। राजगढ़ जिले में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग गंभीर घायल हो गए। इधर, बैतूल जिले में नेशनल हाईवे- 47 पर तेज रफ्तार कार ने ट्राला को टक्कर मार दी। जिससे ट्राले की ग्रीसिंग कर रहे मैकनिक की मौत हो गई। इस घटना से नाराज ड्राइवरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
राजगढ़ में खाई में पलटी कार
शुभम जायसवाल, राजगढ़। जिले के उदनखेड़ी-मऊ के बीच एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई, वहीं कार के परखच्चे उड़े गए। इस हादसे में कार सवार दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।
किर्गिस्तान में फंसा MP के राजगढ़ का छात्र: माता-पिता ने बताया हॉस्टल में बंद, सरकार से सकुशल भारत वापस लाने की मांग
सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया है। इधर, पुलिस ने मृतकों के शवों को भी पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बैतूल में कार ने ट्राला के मारी टक्कर
अमित पवार, बैतूल। जिले मुलताई थाना क्षेत्र के कोल्हया गांव के तेज रफ्तार कार ने ट्राला को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे ट्राले की ग्रीसिंग कर मैकनिक की मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक सहित कार सवार 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इधर, नाराज ड्राइवरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवरों को समझाइश दी।
कुछ देर ताका-झांकी… फिर बेखौफ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, CCTV देख रह जाएंगे हैरान
पुलिस की समझाइश के बाद ड्राइवरों ने जाम खोला। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और मृतक के शव को कब्जे पीएम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस कार ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक