शुभम जायसवाल, राजगढ़। किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) राजगढ़ (Rajgarh) के छात्र भी फंसे हुए है। स्टूडेंट के माता पिता ने बताया कि उनका बेटा हॉस्टल (Hostel) में बंद है। हॉस्टल के बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार से बच्चे को सकुशल भारत लाने की अपील की है।

किर्गिस्तान में मचे बवाल के बीच अब भारतीयों की चिंता भी बढ़ रही है, क्योंकि भारत के कई छात्र किर्गिस्तान में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है। राजगढ़ जिले के खुजनेर के रहने वाले उत्सव महेश्वरी भी किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं। उत्सव महेश्वरी किर्गिस्तान में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: भारतीय दूतावास ने छात्रों से की मुलाकात, CM मोहन बोले- सभी सकुशल घर वापस आएंगे

माता-पिता ने कही ये बात

उत्सव के माता-पिता ने बताया किर्गिस्तान में बेटा फंसा हुआ है। हॉस्टल में ही बच्चों को अंदर रहने को बोला गया है। बाहर आने की अनुमति नहीं है। हॉस्टल के बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उत्सव के माता-पिता ने सरकार से अपील की है कि बच्चों को सकुशल भारत लाया जाए। अब उत्सव के परिजनों को 26 मई का इंतजार है, क्योंकि 26 तारीख की फ्लाइट से वह भारत वापस आएगा। पुलिस की निगरानी में उत्सव को एयरपोर्ट तक छोड़ा जाएगा।

एमपी सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किर्गिस्तान में रह रहे बच्चों की सहायता के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। विद्यार्थी किसी भी अप्रिय स्थिति और किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर खुद या उनके परिजन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-26772005 (मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली) और 0755-2708055, 0755-2708059 (वल्लभ भवन, सिचूवेशन रूम, भोपाल ) पर संपर्क कर सकते हैं।

किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमला: CM मोहन ने विद्यार्थियों से की बात, सुरक्षा का दिलाया भरोसा

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने छात्रों से की मुलाकात

भारतीय दूतावास के 2 अधिकारियों ने छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। 22 मई को भारतीय राजदूत खुद छात्रों से मिले हैं।

गौरतलब है कि किर्गिस्तान में मिस्त्र की छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के बाद विवाद शुरू हुआ। जिसे लेकर स्थानीय छात्र हिंसक हो गए। खासकर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों के साथ हिंसा कर रहे हैं। किर्गिस्तान में मध्य प्रदेश के करीब 1200 छात्र मेडिकल और अन्य विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H