Digvijaya Singh on PM Modi: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट के मामले (Swati Maliwal Assault Case) में दिल्ली पुलिस की जांच की आंच अब केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है. पहले सूचना मिली थी कि इस मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। लेकिन अब जानकारी मिली है कि आज पुलिस केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी. हालांकि मामले पर सियासी पारा हाई है. आम आदमी पार्टी से लेकर अन्य विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. तमाम दिग्गज नेताओं का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता को परेशान किया जा रहा है.
इधर, अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की भी एंट्री हो गई है. दिग्विजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मोदी जी, आपने तो हद कर दी. अरविंद केजरीवाल के बूढ़े माता-पिता से आपका क्या बैर है? यह मत करिए. आप को तो भगवान ने देश की प्रगति के लिए भेजा है या दिल्ली के निर्वाचित CM के माता-पिता को प्रताड़ित करने के लिए आप अवतरित हुए हैं?”
स्वाती मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. इसी मामले में दिल्ली पुलिस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हर एक शख्स से पूछताछ करना चाहती है.
घटना के समय नाश्ता कर रहे थे माता-पिता: मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में कहा है कि घटना से पहले वह सीएम आवास में अंदर गई थीं. उस समय सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता नाश्ता कर रहे थे. घटना से पहले वह उनसे मिली थीं.
बिभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
गौरतलब है कि पुलिस ने मालीवाल से मारपीट के आरोपी को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस बाद में विभव को सीएम हाउस भी लेकर गई थी, जहां सीन रीक्रिएट किया गया. पुलिस विभव को उस ड्राइंग रूम में भी लेकर पहुंची, जहां मालीवाल से मारपीट का आरोप है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक