हेमंत शर्मा, इंदौर। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए अक्षय कांति बम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस अलग-अलग हथकंडे अपनाने में लगी हुई है। पहले कांग्रेस ने अक्षय बम को गिरफ्तार करने के लिए 56 सदस्यीय दल बनाकर उड़नदस्ता तैयार किया था। उसके बाद अक्षय बम को गिरफ्तार करवाने वाले को 5100 इनाम देने की घोषणा की। लेकिन फिर भी अक्षय कांति बम को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। अब कांग्रेस के दो नेता अलग-अलग बयान देकर अक्षय बम को गिरफ्तारी न होने के पीछे पुलिस पर राजनीतिक दबाव बता रहे हैं।

कांग्रेस नेता अमीनुल सूरी का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस अक्षय कांति बम को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अगर पुलिस कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर और सरकारी आवास पर सर्चिंग करें तो अक्षय बम पुलिस को जरूर मिल जाएंगे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव का कहना है कि राऊ क्षेत्र स्थित अक्षय बम के कॉलेज में ही एक परिसर बना हुआ है। जिसमें पिता पुत्र फरारी काट रहे हैं। पुलिस पकड़ना चाहे तो उन्हें वहां से गिरफ्तार कर सकती है। लेकिन आज बुद्ध जयंती होने के कारण पुलिस छुट्टी पर है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती है।

OBC आरक्षण पर सियासतः मंत्री कृण्णा गौर बोलीं- कोलकाता हाईकोर्ट का फैसला ममता बनर्जी के मुंह पर तमाचा, मुस्लिम तुष्टिकरण ओबीसी के हक पर कुठाराघात

बीजेपी बोली-कांग्रेसियों पर दिख रहा गर्मी का असर

राकेश सिंह यादव ने कहा कि इंदौर पुलिस धनबल और ताकत दोनों से कमजोर है। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दोनों नेता के बयान को बढ़ती गर्मी का असर बताया और कहा मध्य प्रदेश में हीटवेव चल रही है। जिसका असर पूरे मध्य प्रदेश में भी है और इंदौर में 44 डिग्री से ज्यादा गर्मी का पारा जा चुका है। इस गर्मी का असर कांग्रेसियों के मस्तिष्क पर चढ़ रहा है। कांग्रेस ने समय रहते न तो इंदौर को प्रत्याशी दिया न ही डमी कैंडिडेट। आने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम में बची हुई कांग्रेस भी साफ हो जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H