अहमदाबाद: एक इंच लंबा किल, नट और बोल्ट, सुरक्षा पिन, यू-पिन, हेयर पिन, कंगन, चेन, मंगलसूत्र, तांबे की अंगूठी, चूड़ियां. यह हार्डवेयर या फैंसी स्टोर के आभूषणों के सामान की लिस्ट नहीं है, बल्कि एक महिला के पेट से निकला वो सामान है जिसे वो निगलकर का खा चुकी थी.
महाराष्ट्र के शिरडी की रहने वाली एक महिला मरीज जिसका नाम संगीता बताया जा रहा है वे तेज पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल भर्ती कराई गई. मानसिक रोगी होने के बाद वे सड़कों में यू ही घूमती रहती थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश के तहत उसे मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल को सौंप दिया गया, लेकिन इसी बीच वे बार-बार अपने पेट दर्द से कराहती रहती थी, जिसके बाद उसके पेट का एक्स-रे कराया गया, तो एक्स-रे देख डॉक्टर भी दंग रह गए.
उसके पेट में लगभग 1.5 किलो लोहे के नुकिले सामान जैसे किल, ऑल पिन, सेफ्टी पिन नट बोल्ट समेत अन्य सामान थे. एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अहमदाबाद सिविल अस्पताल कि वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ नितिन परमार ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में एक बड़ी सी गाठ दिखी जिसमें से ये सभी नुकिले वस्तु दिखाई दे रही थी. इतना ही नहीं एक पिन ने मरीज के पेट में घाव भी कर दिया था. अस्पताल में मरीज को तत्काल भर्ती कराया गया और उसके ऑपरेशन की योजना बनाई गई. लगभग आधा दर्जन डॉक्टरों की टीम ने मरीज के पेट का ऑपरेशन कर लोहे ही पूरी नुकिलि वस्तुएं निकाली. लगभग 4 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह स्वस्थय बताई जा रही है.