![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जिसे जानकर आपका दिल दहल उठेगा। यहां नाली से एक दिन का नवजात मिला है। अज्ञात शख्स ने बच्चे के पैदा होते ही उसे कपड़े की थैली में लपेटकर नाली में फेंक दिया था। लोगों ने रोने की आवाज सुनकर उसे रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की देख-रेख में उसका इलाज जारी है।
नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
दरअसल शहर के व्यंकटेश मार्ग पुरानी कलाली के पास स्थित नाले में लावारिस हालत में एक नवजात मिला है। स्थानीय रहवासियों ने बच्चे के रोने की आवाज सुन कर उसे रेस्क्यू किया। वहीं इसकी सूचना पुलिस और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने नवजात को जिला अस्पताल ले जा कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल कुछ महिलाओं ने बच्चे की प्राथमिक रूप से साफ-सफाई कर उसकी देखभाल की।
जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पाटीदार के अनुसार बच्चे का जन्म समय से पहले हुआ है। यानी यह प्रीमेच्योर डिलीवरी है। फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में बने शिशु रोग गहन चिकित्सा विभाग में जारी है। आपको बता दें कि नाली के अंदर कपड़े की थैली में लिपटा नवजात देख हर कोई हतप्रभ था। मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं इस दौरान भावुक भी नजर आई। वहीं घटना जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें अज्ञात व्यक्ति बच्चे को छुपाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक