संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) में गुरुवार को नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन अभी भी फरार है। कलेक्टर ने एक आरोपी पर जिलाबदर की कार्रवाई की है। वहीं आज एक आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, कलेक्टर के दौरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर नायब तहसीलदार चंदिया कौशल सिंह नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ग्राम लोढ़ा के पास खड़े हुए थे। इस दौरान 4 से 5 हमलावरों ने उनके ड्राइवर उमेश राय पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

भाजपा नेता सट्टा कांड में TI पर गिरी गाज: DCP ने किया सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई

देर रात घटनास्थल पहुंचे अधिकारी

घटना के संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मेरे ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया है। प्राथमिक उपचार के बाद में एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने जाऊंगा। नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर हमले के बाद रात करीब 1 बजे ADGP डीसी सागर, कमिश्नर बीएस जामोद सहित कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे।

बदमाशों के हौसले बुलंदः दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला, डायल हंड्रेड का चालक और आरक्षक घायल

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

ADGP डीसी सागर ने बताया कि नायब तहसीलदार चंदिया कौशल के ड्राइवर पर प्राणघात हमला किया गया है। इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है, जबकि तीन आरोपी फरार है। इन आरोपियों पर तीस हजार का इनाम रखा गया है। आज एक आरोपी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

नायब तहसीलदार के सामने ही ड्राइवर पर जानलेवा हमला, हमलावरों ने लाठी-डंडाें किया वार

जिलाबदर की होगी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर- कलेक्टर

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि क्षेत्र में मेरा दौरा कार्यक्रम था। जहां नायब तहसीलदार चंदिया कौशल ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उनके ड्राइवर पर हमला किया गया। मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया, तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है। न्यायालय में एक आरोपी पर जिलाबदर की कार्रवाई चल रही है। वहीं एक आरोपी ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया है, जिसपर बुलडोजर चलाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H