चंकी बाजपेयी, इंदौर। जनता को सुरक्षा प्रदान करने वाली पुलिस खुद असुरक्षित हो गई है। बीती रात को एक पुलिसकर्मी सहित 100 डायल के ड्राइवर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी पहुंचे। शहर में नाकाबंदी के बाद भी पुलिस अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

पुलिस के अनुसार कनाड़िया थाना क्षेत्र में रात को 100 डायल बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि तभी कुछ लोग पार्टी कर रहे थे। इस दौरान कुछ बात हुई और अज्ञात बदमाश ने आरक्षक प्रदीप कश्यप और चालक अनिल पटेल पर हमला कर दिया जिससे दोनों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। कुछ बदमाशों को चिन्हित भी किया है। पिछले दिनों हुए बदमाशों के शॉट एनकाउंटर से अंदेशा लगाया जा रहा था कि पुलिस का भय होगा लेकिन कुछ ही दिनों में बदमाशों ने भी पलटवार सवाल खड़े कर दिए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस ने क्राइम रिक्रिएट कर सबूत जुटाए हैं

भाजपा नेता सट्टा कांड में TI पर गिरी गाज: DCP ने किया सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H