संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नायब तहसीलदार के सामने ही उनके ड्राइवर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में नायब तहसीलदार अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर के दौरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर के नायब तहसीलदार चंदिया कौशल सिंह एनएच- 43 पर स्थित ग्राम लोढ़ा के पास खड़े हुए थे। इस दौरान 4-5 अज्ञात हमलावरों ने उनके ड्राइवर उमेश राय पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए।

किर्गिस्तान में फंसा MP के राजगढ़ का छात्र: माता-पिता ने बताया हॉस्टल में बंद, सरकार से सकुशल भारत वापस लाने की मांग

वहीं हमले में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में नायब तहसीलदार ने बताया कि अज्ञात लोगों ने मेरे ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया है। प्राथमिक उपचार के बाद में एफआईआर दर्ज करने के लिए कोतवाली थाने जाऊंगा।

Video: होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने मानने से किया इंकार; ग्राहक ने की फूड इंस्पेक्टर से शिकायत

सिविल सर्जन डॉक्टर केसी सोनी ने बताया कि नायब तहसीलदार के ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद में मेरी निगरानी में देख रेख की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर भी किया जाएगा। वहीं आरोपियों ने एक दुकान में भी जमकर मारपीट की गई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H