Delhi Metro Fight Video: DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता (obscenity in delhi metro) होने के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला मेट्रो के अंदर लड़की और आंटी के बीच विवाद (Dispute between girl and aunty inside metro) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @KumaarSaagar ने पोस्ट किया किया गया है। वीडियो रे साथ कैप्शन लिखा – पापा की परी दिल्ली मेट्रो में उड़ते हुए। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 4 लाख 33 हजार व्यूज और लगभग साढ़े चार हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

शादी और नौकरी की बात पर बेकाबू हुए युवा…Tejashwi Yadav की सभा में जमकर टूटी कुर्सियां, जानें पूरा मामला

वहीं मामले में सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा – लोग बस वीडियो बनाते रहते हैं। कुछ ने कहा कि आज के बच्चों को बड़ों से बात करने की तमीज नहीं है। वहीं एक यूजर ने सुझाव दिया कि मेट्रो में लोगों का मोटा चालान होना चाहिए। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अकेले हासिल करेगी बहुमत, मल्लिकार्जुन खरगे का दावा, इंडिया गठबंधन का फाइनल आंकड़ा भी बताया

मेट्रो कोच यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है। ऐसे में एक लड़की सीट पर बैठी आंटी से भिड़ जाती है। आंटी भी उसे सुना देती है। फिर क्या.. लड़की उन्हें बहुत कुछ कहती है जैसे- हाथ लगाएगी तो हाथ तोड़ दूंगी, मेट्रो तेरे बाप की है, बूढ़ी है थोड़ी शर्म कर ले… इसी तरह दोनों के बीच बहुत बहसबाजी होती है। कुछ पल बाद मेट्रो स्टेशन आता है और लड़की अपशब्द कहते हुए नीचे उतर जाती है। इसके बाद इस लड़ाई पर बाकी लोग मेट्रो में चर्चा करते हैं। आंटी बोलती हैं कि मां-बाप सोचते हैं हमारे बच्चे पढ़ने गए हैं… ये नहीं पता आवारा गर्दी करने गई हैं।

आर्टिकल-370 जम्मू-कश्मीर में फिर से होगा लागू! Article 370 की समीक्षा को लेकर Supreme Court ने सुनाया बड़ा फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H