मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान दो बच्चों का शव रात में ही बरामद कर लिया गया था। वहीं आज शनिवार सुबह तीसरे बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया है। 

Alirajpur Band: लूट के बाद आज अलीराजपुर बंद, SP ने किया SIT का गठन, पहचान बताने वाले को मिलेगा 10000 इनाम

दरअसल जिले की नलखेड़ा तहसील के गांव छालड़ा में शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग के दाह संस्कार में अपने परिवार की महिलाओं के साथ लखुन्दर नदी पर आए तीन मासूम बच्चे डूब गए थे। जानकारी मिलने पर जब ग्रामीणों ने तलाश की तो दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया। वहीं तीसरे बच्चे का शव अलसुबह नदी में ऊपर तैरता मिला। रात भर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीसरे बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।

Agar Malwa: नदी में डूबने से 3 मासूमों की मौत, दो शवों को बाहर निकाला गया, तीसरे की तलाश जारी

घटना आगर मालवा जिले के नलखेड़ा के गांव छालड़ा की है। यहां निवासरत बुजुर्ग बाबू सिंह की मौत हो गई थी। शवयात्रा में शामिल पुरुष श्मशान की ओर गए थे। वहीं महिलाएं शाम पांच बजे के करीब नदी में नहाने गई थी। इस दौरान 7 और 8 साल के सगे भाई-बहन मोनू और मुस्कान और लटूरी निवासी छालड़ा का भांजा राजू भी नदी में चले गए थे। जब महिलाएं नहा कर वापस आ गई और बच्चे दिखाई नहीं दिए तो ग्रामीण बच्चों को तलाशने नदी पर पहुंचे। 

Video: गर्मी के सितम से रुकी हवाई यात्रा, फ्लाइट नहीं भर सकी उड़ान, पायलट ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों से कही ये बात

ग्रामीणों ने उनकी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आज सुबह 05.30 बजे तक मुस्कान की तलाश की गई इसी दौरान उसका शव पानी में ऊपर की सतह पर तैरने लगा। एएसपी रेड्डी ने बताया की दो बच्चों के शव ग्रामीणों ने निकाल लिए थे। एक बच्ची का शव अभी सुबह मिला है। सभी शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय हॉस्पिटल भेज दिए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H