शब्बीर अहमद,भोपाल। धोखाधड़ी के मामले तो कई सामने आते हैं, लेकिन अब लालचखोर हज और उमराह के नाम पर भी धोखाधड़ी जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग से हज के नाम पर आरोपियों ने चार लाख की ठगी कर डाली।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां बुजुर्ग मोहम्मद अब्दुल सलाम को पासपोर्ट और वीजा के नाम पर ठग ने 5 लाख रुपए ले लिए और गायब हो गए। मामले को लेकर मोहम्मद अब्दुल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि, उनका बुधवारा निवासी शाहनवाज उर्फ शानू से पुराना ताल्लुख है। वो एक शानू टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाता है।
Agar Malwa: नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत, कई घंटों की तलाश के बाद सुबह मिला तीसरे का शव
जहां उन्होंने हज पर जाने के लिए शानू से बात की ओर शानू ने कहा कि वह उसके खाते में पांच लाख रुपए डाल दें। फिर वो वीजा और पासपोर्ट बनवा देगा। लेकिन जब कुछ वक्त बात वीजा और पासपोर्ट नहीं बना तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। जिसपर शानू ने सिर्फ 1 लाख 1 हजार रुपए लौटाए। और बाकी कुछ दिनों में लौटाने का कह कर टालता रहा। कुछ समय बाद फिर फोन उठाना बंद कर दिया और गायब हो गया। फिलहाल पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक