अजयराविंद नामदेव, शहडोल. आम तौर पर आपने पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित कर उसके नाजायज संबंधों के बार में देखा सुना होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में ठीक इसके उलट अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पति अपनी ही पत्नी के अवैध संबंधों व प्रताड़ना की शिकायत लेकर महीनों से थाना के चक्कर लगा रहा और कार्रवाई की मांग कर रहा है. उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर उसकी 80 वर्ष की मां के साथ मारपीट करती है.

पति के मुताबिक, इसके पीछे की वजह है कि उसकी पत्नी के किसी दीगर व्यक्ति से नाजायज संबंध हैं, लेकिन पुलिस उसके शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर ही मामला दर्ज कर रही है. जिससे आहत पति अपनी मां के साथ पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति अब अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है.

कार में जिंदा जले पति-पत्नी: LIVE वीडियो देख दहल जाएगा दिल, BA का एग्जाम दिलाकर लौट रहा था घर

मामला जिले के थाना जैतपुर अंतर्गत ग्राम पैरीबहरा का है. यहां के रहने वाले राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान है. जिसको लेकर वह पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. राजेंद्र कुशवाहा जैतपुर थाने से लेकर एसपी से मामले की शिकायत कर चुका है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी का उसी गांव के एक दबंग से नाजायज संबंध हैं. वह खुलेआम उसके साथ जब मन पड़ता तब चली जाती है. रात रात भर गायब रहती है. मना करने पर फर्जी मामले में फसाने की धमकी देते हुए उसके साथ व उसकी 80 साल की मां के साथ मारपीट करती है.

खौफनाक वारदात: 3 साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म के बाद हत्या, चलती बस से दबोचा गया दरिंदा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दर्ज कराई FIR

पति के मुताबिक पत्नी अपने प्रेमी से साथ मिलकर पति के खिलाफ शिकायत कर मामला दर्ज करा चुकी है. अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए राजेन्द्र लगातार पुलिस से मामले की शिकायत कर रहा, लेकिन पुलिस उसकी शिकायत पर उसके पत्नी के खिलाफ एक्शन लेने की बजाय उल्टा उसके खिलाफ ही मामला दर्ज कर लेती है.

पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

पुलिस के इस रवैये से पति परेशान है. अब राजेन्द्र अपनी मां के साथ पुलिस की चौखट चढ़कर मदद की गुहार लगा रहा है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति राजेन्द्र अब अपनी मां के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी का आपसी विवाद पर दोनों एक दूसरे के खिलाफ शिकायते करते हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H