शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ लोगों को बिजली की लुका छुपी से भी परेशान होना पड़ रहा है। बीती रात शहर के बैरागढ़ इलाके में लगातार दूसरे दिन करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जिससे नाराज जनता सड़कों पर उतर कर एमपीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Nautapa 2024: आज से नौतपा शुरु, एमपी में लू का रेड अलर्ट, अगले 9 दिन भीषण गर्मी की चेतावनी

इन दिनों मध्य प्रदेश आग की तरह तप रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को कूलर, पंखा या एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन बिजली की कटौती के कारण जनता का हाल बेहाल हो रहा है। बीते 2 दिनों से राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में बिजली की कटौती की जा रही है। बीती रात भी यहां करीब पांच घंटे तक बिजली गुल रही। जिसके कारण आधे से अधिक उपनगर में अंधेरा छा गया।

Alirajpur Band: लूट के बाद आज अलीराजपुर बंद, SP ने किया SIT का गठन, पहचान बताने वाले को मिलेगा 10000 इनाम

वहीं भीषण गर्मी में परेशान नागरिकों के सब्र का बांध टूटा और वे घरों से बाहर निकल कर सड़क पर उतर आए और बिजली कार्यालय के पास नाराज जनता ने एमपीईबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद एचटी विभाग की टीम बिजली सब स्टेंशन पर हुए फाल्ट को सुधारने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मोर्चा संभाला, किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर पुलिस ने मामला शांत कराया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H