आकिब खान, हटा (दमोह) दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने हटा सिविल अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा शिविर में पहुंचकर जायजा लिया। शिविर में उपचार के लिए पहुंचीं महिलाओं की भारी भीड़ के बीच उन्होंने अनेक गर्भवती महिलाओं से चर्चा की। उनसे उपस्थिति का समय पूछा। उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली एवं अस्पताल पहुंचने से लेकर अंतिम जांच तक के बीच लगने वाले समय का बारीकी से आकलन किया। जिसमें जाना कि एक हाई रिस्क गर्भवती महिला दो घण्टे में भी जांच टेबल तक नहीं पहुंच पाई।
CM Mohan Yadav Hyderabad Visit: सीएम डॉ यादव ने किया दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र का भ्रमण, टिशू कल्चर लैब का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर ने उपस्थित बीएमओ डॉ अमन श्रीवास्तव से चर्चा की। चर्चा के दौरान ही उपस्थित डॉ आर पी कोरी ने सुझाव दिया कि यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही गर्भवती महिलाएं आरंभिक जांच कराकर शिविर में पहुंचे तो उनका समय बच सकता है। कलेक्टर ने पंजीयन काउंटर पहुंचकर एक मरीज के पंजीयन में लगने वाले समय की जानकारी ली। निर्देशित किया कि इसे और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। परामर्श काउंटर पर जब कलेक्टर पहुंचे और परामर्श प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या पूछी तो कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले शिविर में परामर्श काउंटर को दिखने वाले स्थान पर लगाएं। ताकि मरीजों को लाभ हो सके।
Barwani News: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 17 वाहनों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई
शिविर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सी ई ओ पूनम दुबे को उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर का ठीक से अवलोकन कर पंजीयन से लेकर मेडिसन वितरण तक कि व्यवस्थाओं का अवलोकन करें। महिलाओं को होने वाली समस्याओं पर एक रिपोर्ट बनाये ताकि अगले शिविर में इन कमियों को दूर किया जा सके। शिविर में ब्लड प्रेशर के उतार चढ़ाव,खून की कमी,तीसरे बच्चे की गर्भ की स्थिति,आदि वाली महिलाओं को विशेष जांच व्यवस्था देने के निर्देश दिए गए। ताकि गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी आ सके। उन्होंने बीएमओ को निर्देश दिए कि अगले शिविर में हाई रिस्क लो रिस्क की महिलाओं के अलग पंजीयन,जांच, दवा वितरण की व्यवस्था की जाए।
जहां महिलाएं बैठे वहां पर ही पेयजल कूलर स्वल्पाहार सहित फल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी डॉक्टर्स से कहा कि शिविर के दौरान उपस्थित रहकर मदद करें। उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य महिला सुरक्षा उचित पोषण और टीकाकरण है। यह तीनों सरकार की भी प्राथमिकता में है। माह में दो बार 9 और 25 को यह शिविर आयोजित होते है इनकी व्यवस्थाएं और बेहतर करेंगे। शिविर में एक साथ दो सौ से अधिक महिलाओं के पहुंचने पर की गई व्यवस्था की तारीफ की एवं कहा कि इससे बेहतर करने का प्रयास हम सब मिलकर करेंगे।
हटा सिविल अस्पताल में ओपीडी का डयूटी चार्ट लगाया जाएगा
सिविल अस्पताल में भ्रमण के कलेक्टर कोचर को बताया गया की अस्पताल में केवल आपातकालीन ड्यूटी चार्ट लगाया जाता है उसी के अनुसार डॉक्टर ड्यूटी करते है जबकि अस्पताल मैनुअल में उन्हें 9 से एक बजे तक ओ पी डी में मरीजो को परामर्श देना है।आपातकालीन ड्यूटी डॉक्टर के अलावा कोई ओ पी डी नही देखता। इस विषय को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि ड्यूटी चार्ट चस्पा कर उन्हें व्हाट्सअप पर भेजा जाए। ताकि सिविल अस्पताल के मरीजों को उनके अनुभव का लाभ मिल सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक