Samsung Galaxy Ring Samsung ने अपनी पहली Galaxy Ring को Mobile world Congress (MWC 2024) के दौरान शोकेस किया था. इसके बाद कंपनी ने बाद में इसके लॉन्च की कन्फर्मेशन भी दे दी. कंपनी ने बताया कि Galaxy Ring को सैकेंड हाफ में पेश किया जाएगा, यानी की मई-जून के महीने में. इस स्मार्ट रिंग (Smart Ring) का बज अभी से बनना शुरू हो गया है, यानी जल्द ही लॉन्च हो सकती है. इस स्मार्ट रिंग को Bluetooth SIG Certification वेबसाइट पर भी देखा गया. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले Ring के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Samsung Galaxy Ring को 9 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसे कंपनी 5 से 13 साइज में उतार सकती है, जो कि S से XL के बीच हो सकती है. Bluetooth SIG पर Galaxy Ring के मॉडल्स की भी लिस्टिंग हो रखी है. जानकारी के मुताबिक, इसे कंपनी SM-Q500, SM-Q501, SM-Q502, SM-Q503, SM-Q505, SM-Q506, SM-Q507, SM-Q508 और SM-Q509 में पेश कर सकती है.

कितनी होगी कीमत?

टिप्स्टर की मानें, तो Galaxy Ring की कीमत भारत में काफी ज्यादा होगी. यहां तक की ब्रांड इसे मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च कर सकता है. टिप्स्टर योगेश ब्रार की मानें तो Samsung Galaxy Ring की कीमत भारत में 35 हजार रुपये हो सकती है. वहीं अमेरिका में इसकी कीमत 300 डॉलर से 350 डॉलर के बीच हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये डिवाइस मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ आएगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 डॉलर (लगभग 830 रुपये) हो सकता है. इसका सीधा मुकाबला Oura Ring से होगा, जिसकी कीमत 299 डॉलर से शुरू होकर 549 डॉलर तक जाती है.

Samsung Galaxy Ring के फीचर्स

गैलेक्सी रिंग में हेल्थ ट्रैकिंग के लिए कई सेंसर और मेटलीक बॉडी है. यह पुष्टि की गई है कि इसे तीन रंग वेरिएंट में पेश किया जाएगा, संभावित रूप से ये कलर ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर हो सकते हैं. ये रिंग हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ​​SpO2 (रक्त ऑक्सीजन) मॉनिटर, नींद की ट्रैकिंग और तरह की ट्रैकिंग क्षमताओं के साथ आती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक