पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. प्रथम चरण का शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाकर लौट रही जवानों से भरी बस बुधवार सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बचेली थानाक्षेत्र के पाढापुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. जिसमें बस में सवार 6 जवानों के मामूली चोट आ गई. घायल जवानों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
दंतेवाड़ा में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 70 कम्पनी आई थी. जो चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के बाद सभी जवान अपने कंपनियों के लिए वापस लौट रहे थे. तभी बुधवार को पाढापुर के सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार के ट्रक से टकरा गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. वहीं घटना के किसी के हताहत होने के खबर नहीं है. सड़क हादसे में घायल जवान बचेली अस्पताल में उपचार करने के बाद कंपनी के लिए रवाना हो गए.