शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई को लेकर सरकार एक बार फिर एक्शन में आ गई है। इसके साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार व्यक्ति विशेष को परेशान कर रही है, यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को  सड़क पर नमाज दिख रही लेकिन बाकी चीज नहीं दिख रही है। 

MP में लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई जारी: कांग्रेस विधायक ने CM मोहन को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाया ये आरोप

कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर में डीजे बज रहे हैं लेकिन कार्रवाई सिर्फ लाउडस्पीकर पर हो रही है। जहां एक लाउडस्पीकर है उसे भी हटाया जा रहा है। जबकि सरकार सदन पर कह चुकी है कि लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध नहीं है। मसूद ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को सब मानने को तैयार है। लाउडस्पीकर पर नियम के तहत कार्रवाई हो, हमें कोई एतराज नहीं है। इसके लिए सरकार को आदेश निकालना चाहिए। 

कल CM को लिखा था पत्र 

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कल मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था। जिसमे उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार गृह विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 13/12/2023 का हवाला देकर लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध है इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय दृष्टांत रिट पिटीशन क्रमांक 72/98 In Re Noise Pollution में पारित दिनांक 18/07/2005 में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर/डी.जे. / सम्बोधन प्रणाली) को नियंत्रण करने के लिए आदेश का पालन करने हेतु सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करें ताकि किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न ना हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H