Patna Law College Murder: बिहार (Bihar) के पटना लॉ कॉलेज में छात्र नेता हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हर्ष पटना के बीएन कॉलेज का छात्र और लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सेंट्रल के साथ पांच थानों की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं हर्ष के मर्डर में शामिल 4 लोगों के पहचान करने की पुलिस दावा कर रही है। हत्याकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) ने आज अपने सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।

दिल्ली से वाराणसी जा रही Indigo flight को बम से उड़ाने की धमकी, जानकारी मिलते ही खिड़की से कूदने लगे यात्री, देखें VIDEO

पटना के लॉ कॉलेज में दिन दहाड़े छात्र नेता हर्ष राज की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। समस्तीपुर से चुनाव लड़ रहीं अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) ने उसे अपना भाई बताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। हर्ष ने चुनाव में शांभवी चौधरी के लिए प्रचार भी किया था। हर्ष वैशाली प्रखंड के मझौली गांव के रहने वाले थे।

ना यूपी में और न बिहार में… नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं, बिना झिझक के… लंच के टेबल पर राहुल-तेजस्वी और मीसा की गपशप का देखें VIDEO

पटना यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम कैंसिल

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सोमवार को परीक्षा खत्म होने के बाद असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट की गई। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीएमसीएल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पटना यूनिवर्सिटी परिवार मर्माहत है और आज यानी 28 मई को सभी शैक्षणिक इकाइयां और मुख्यालय बंद करेंगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।

यही ED 4 जून के बाद जब नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेगी तो… पटना की धरती से Rahul Gandhi का PM मोदी पर वार

इस तरह वारदात को दिया गया था अंजाम

हर्ष बीएन कॉलेज में पढ़ता था। सोमवार को पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर से बीए सेकंड ईयर का पेपर देकर निकला ही था कि बुलेट पर बैठ कर आगे बढ़ते ही अज्ञात लड़कों ने ईंट चला कर उसको गिरा दिया। करीब 15 की संख्या में लड़के लाठी-डंडा ले कर वहां पहुंच गए। फिर हर्ष को बुरी तरह पीटने लगे। हर्ष के साथ उसका साथी था, अज्ञात लड़कों ने उसे दो से तीन डंडा मारा, जिसके बाद वह वहां से जान बचा कर भाग गया। इसके बाद अज्ञात लड़कों ने हर्ष को मारना शुरू किया। लड़कों ने हर्ष के सीने पर कई बार ईंट से वार किया। जब हर्ष बेहोश हो गया, तब वहां से लड़के फरार हो गए। लड़कों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी बुलेट काे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना लॉ कॉलेज परिसर में बने स्थित ऑडिटोरियम के पास सोमवार काे दिन में डेढ़ बजे हुई। मारने वाले लड़कों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जिससे उन लड़कों की पहचान अभी तक नही हो पाई है। 

साहब! मेरी जिंदगी तबाह हो गई… महिला ने प्रेमी के लिए पति को दिया धोखा, अब ना घर की रही ना घाट की… जानिए क्या है पूरा मामला

FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी कर रही जांच

सिटी एसपी ईस्ट भरत सोनी ने कहा कि परिजनों से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हर्ष के परिजनों का कहना है कि सामाजिक रूप से वह काफी एक्टिव है। पिछले साल दशहरा के मौके पर फेस्ट के दौरान विवाद हुआ था, इसको लेकर ही घटना हुई है। फिलहाल सबूत जुटाए जा रहे हैं। विवाद क्यों हुआ, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। ईंट से हमले की भी जानकारी मिली है। FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी जांच कर रही है।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H