Motorola Razr 50 Flip-Phone : मोटोरोला जल्द ही रेजर 50 सीरीज के नए फ्लिप-फोन लॉन्च करेगा. लाइनअप में दो मॉडल- रेजर 50 अल्ट्रा और रेजर 50 शामिल होंगे. इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले मोटोरोला रेजर 50 को चीन के TENAA सर्टिफिकेशन मिला है.

लॉन्च से पहले मोटोरोला रेज 50 के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं…

मिलेगा 6.9 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले (Motorola Razr 50 Flip-Phone)

शेयर किए गए फोटोज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का लुक पिछले वर्जन से थोड़ा अलग है. कंपनी नई सीरीज में बेस वेरिएंट से ही कवर डिस्प्ले ऑफर करने वाली है. कवर डिस्प्ले के अलावा फोन का बाकी डिजाइन पिछले साल के रेजर 40 जैसा ही है. लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 1056×1066 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.6 इंच का कवर OLED पैनल देने वाली है. इस फोन का मेन यानी फोल्डिंग डिस्प्ले 1080×2640 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है. इस फुल एचडी+ डिस्प्ले का साइज 6.9 इंच है.

कैमरा

कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा होगा जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा, जबकि दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का होगा. भीतरी डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है. फोन में डुअल सेल बैटरी बताई गई है जिसकी कैपिसिटी 4200एमएएच हो सकती है. साथ में 33W फास्ट चार्जिंग भी इसमें दी जा सकती है. फोन के डाइमेंशन 171.3 x 73.9 x 7.2mm बताए गए हैं, और वजन 188 ग्राम बताया गया है. सीरीज में दो मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं जो कि Razr 50 और Razr 50 Ultra हो सकते हैं.

16जीबी तक की रैम और 1टीबी स्टोरेज

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है. TENAA लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2.5GHz फ्रीक्वेंसी वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. यह प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300X हो सकता है. यह प्रोसेसर अभी लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. फोन अगले महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है.