स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है टी-20 क्रिकेट, और इस फॉर्मेट में भारत के खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का जवाब नहीं. वैसे तो विराट कोहली इस फॉर्मेट में भी भारतीय टीम के कप्तान हैं. लेकिन कोहली के अबसेंस में इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालते है. अपनी कप्तानी में कई रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों की बल्लेबाजी हमेशा सुर्खियों में रहती है.
अभी हाल ही में जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज खेली गई तो विराट कोहली को तो आराम दिया गया था. लेकिन रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. साथ में कप्तानी भी शानदार थी. जिसके दम पर रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे. लेकिन ये जानकर आपको भी हैरानी होगी कि भारत की एक महिला क्रिकेटर ने इस मामले में रोहित और कोहली दोनों ही खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
इस मामले में मिताली सबसे आगे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मिताली राज एक अहम खिलाड़ी है. इनकी बल्लेबाजी भारतीय टीम की रीढ़ है, जिस तरह से विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार कमाल करते रहते है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिताली राज का जलवा रहता है.अब टी-20 क्रिकेट में मिताली राज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है. जिससे रोहित और कोहली भी पीछे हो गए है.
दरअसल इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों से ज्यादा रन मिताली राज ने बनाए है. मिताली राज ने 79 पारियों में 2232 रन बनाए है. जिसमें 16 अर्धशतक है. रोहित शर्मा ने 80 पारियों में 2207 रन बनाए है. तो वहीं विराट कोहली ने 58 पारियों में 2102 रन बनाए है.
इस दौरान रोहित शर्मा ने जहां टी-20 क्रिकेट में चार सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है, तो वहीं मिताली राज एक भी शतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अबतक नहीं लगा सकी है.