स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को रिलीज कर दिया है. स्टार्क ने कहा है कि कोलकाता नाइटराइडर्स के टीम मालिकों की ओर से दो दिन पहले उन्हें एक एसएमएस मिला है. जिसमें कहा गया था, कि मुझे मेरे कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया है.
2018 में सबसे महंगे बिके थे
गौर करने वाली बात है कि साल 2018 में मिशेल स्टार्क आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे. दाएं पैर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के चलते आईपीएल के पूरे सीजन में नहीं खेल सके थे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने मिशेल स्टार्क को 9.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. बाद में टीम में उनकी जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन ने ली थी. वो इससे पहले साल 2016 और 2017 में भी चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे.
स्टार्क ने कहा है कि फिलहाल मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना अधिक संभव हो उतना टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना चाहता हूं. वेतन के लिए लिहाज से जरूर आईपीएल शानदार है, लेकिन अगर मैं इसे छोड़कर अगर अधिक टेस्ट मैच खेल पाता हूं तो ये मेरे लिए शानदार है. स्टार्क ने कहा अगर मैं अगले साल आईपीएल नहीं खेलता तो ये ब्रिटेन में 6 महीने के व्यस्त क्रिकेट के लिए तरोताजा रहने का अच्छा मौका है.