संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में पुलिस ने बीती रात एक व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की। घटना लटेरी तहसील के अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र की है। व्यापारी के साथ पिटाई की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हंगामा मचने के बाद पुलिस ने व्यापारी को छोड़ा।  

उपजेल के सिपाही की संदिग्ध मौत: सरकारी आवास में मिला शव, जेलर पर प्रताड़ित करने का आरोप

मामले में पीड़ित सचिन शर्मा ने बताया कि कल उसके दादाजी का तेरहवीं कार्यक्रम था। सभी काम होने के बाद वो अपने दुकान के बाहर बैठा था। दुकान के बाहर लगा टेंट और बाकी सामान को पैक करवा रहा था। तभी अचानक वहां आनंदपुर थाना प्रभारी दीपक राठौड़ 2 आरक्षक के साथ पहुंचे।

पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते VIDEO वायरल, मोटरसाइकिल छोड़ने के एवज में युवक से मांगे 700 रुपए  

पीड़ित ने बताया कि दुकान खुली होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद जबरन मुझे गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए। वहीं इस पूरे मामले में एसपी दीपक शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।  विवाद की स्थिति पुलिस और व्यापारी के बीच बनी थी। पुलिस आरक्षक की शिकायत पर व्यापारी के खिलाफ भी एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच एसडीओपी द्वारा कराई जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H