शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुत्ता घुमा रही महिला के साथ मारपीट हो गई। एक घर के बाहर गंदगी करने को लेकर महिला भड़क गई और महिला और उसके पालतू कुत्ते की रॉड से पिटाई कर दी। घटना के बाद महिला ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 

दरअसल कृति जायसवाल नाम की महिला मुंबई से अपने मायके आई हुई थी। इस दौरान वह अपने डॉग को घुमा रही थी। पीड़िता का आरोप है कि उनके डॉग ने एक घर के बाहर गंदगी कर दी जिससे घर की मालकिन किरण सिंह भड़क गई और उसने अपनी बेटी के साथ बाहर निकलकर रॉड से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसके बाद उसने कोलार पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। 

इसका एक वीडियो भी उन्होंने जारी किया है जिसमें पूरी आपबीती बताई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H