नई दिल्ली . दिल्ली में पानी की बर्बादी करने पर अब दो हजार रुपये का चालान काटा जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमों का गठन किया गया है, जो गुरुवार सुबह से कार्रवाई शुरू करेंगी.
पानी का संकट दिल्ली में बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर पाइप से कार की धुलाई की जाती है. टंकी से पानी ओवरफ्लो होता पाया जाता है या फिर घरेलू पानी आपूर्ति का इस्तेमाल निर्माण या किसी व्यावसायिक काम के लिए किया जाता है तो टीम कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही निर्माण स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अवैध जल कनेक्शन काटे जाएंगे. आदेश में लिखा गया है कि भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी आपूर्ति में कमी आई है. हरियाणा की तरफ से पानी सप्लाई प्रभावित है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में घरेलू पानी के कनेक्शन से व्यावसायिक और निर्माण स्थलों के लिए भी कनेक्शन लिए गए हैं. अब जल निगम की टीम कार्रवाई करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक