चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर निर्मला यादव ने आज भाजपा प्रवेश कर लिया है. सीएम हाऊस पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह के समक्ष भाजपा प्रवेश किया. निर्मला यादव कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर महापौर बनी थीं. अब उनके भाजपा ज्वाइन करने से कांग्रेस को भिलाई शहर में बड़ा झटका लगा है.गुरुवार को पूर्व महापौर निर्मला यादव ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सामने भाजपा प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने एकात्म परिसर पहुंचकर प्रदेश प्रभारी अनिल जैन व महामंत्री संगठन पवन साय से भी मुलाकात की. इस दौरान निर्मला यादव ने कहा कि भाजपा की नीति, रीति व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश किया है.
पार्टी में नहीं हैं महिलाओं का सम्मान
निर्मला यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं हो रहा है. कांग्रेस की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दुर्ग जिले से तुलसी साहू और प्रतिमा चंद्राकार का टिकट काट दिया है, जिसके चलते उन्हें लगने लगा कि अब पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं हैं और उन्होंने फैसला लेते हुए आज कांग्रेस को अलविदा कह दिया. निर्मला यादव के भाजपा में शामिल होने पर भिलाई नगर और वैशाली नगर की सीट कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकती है.
भाजपा अपना एक के बाद एक मास्टर स्ट्रोक लगाकर कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल कर रही है, इसके पूर्व घनाराम साहू भी अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि निर्मला यादव भिलाई नगर विधानसभा से टिकट की दावेदारी की थीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान महापौर देवेंद्र यादव को टिकट दे दिया, जिससे वह नाराज चल रही थी.
निर्मला यादव पहले हो चुकी हैं कांग्रेस से निष्कासित
भिलाई नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में निर्मला यादव और उनके पति विजय यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. फिर देवेंद्र यादव के चुनाव जीतने के बाद उनको पार्टी में प्रवेश कराया गया था.