भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर्स में शामिल कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके (KK) भले ही आज दुनिया में नहीं हैं. लेकिन आज भी लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं. आज ही के दिन सिंगर केके (KK) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. आज सिंगर केके (KK) की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है.

बता दें कि तीन दशकों से अधिक के करियर में केके (KK) ने कुछ सबसे भावपूर्ण ट्रैक दिए हैं, जिसे आज भी लोगों ने याद रखा हुआ है. बॉलीलवुड में आने से पहले सिंगर होटलों में गाकर अपना गुजारा किया करते थे. फिर साल 1994 में वो मुंबई आए थे और उन्होंने कई ऐड के लिए जिंगल्स गाकर आकर अपने करियर की शुरूआत किया. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

केके ने इस वजह से छोड़ दी थी नौकरी

सिंगर केके (KK) ने एक बार द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए सेल्स की नौकरी भी की थी. उस समय उनके पास कोई जॉब नहीं था और उनके ससुराल वाले चाहते थे कि वो शादी से पहले जॉब करें. केके (KK) ने तीन महीने तक वह जॉब किया और निराश हो गए, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी. अपनी पत्नी और पिता के भरोसे उन्होंने संगीत की ओर रुख किया. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

इस गाने ने केके की बदल दी जिंदगी

बता दें कि केके (KK) ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया में भी गाने गाए थे. साल 1999 में ‘हम दिल दे चुके सनम’ गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस गाने से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सॉन्ग ने इतिहास रच दिया. हालांकि इस गाने को गाने से पहले उन्होंने मना कर दिया था.