बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh khan) को तबीयत खराब होने के कारण अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर थी कि डिहाइड्रेशन के कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है. एक्टर ने मिलने के लिए पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) और एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) अस्पताल पहुंची थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने शाहरुख खान (Shahrukh khan) की हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है.

जूही ने बताया कैसी है शाहरुख की तबीयत

मीडिया के साथ बातचीत में जूही चावला (Juhi Chawla) ने बताया कि- मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के बीच मैच खेला गया था. शाहरुख अपने बच्चों सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच देखने पहुंचे हुए थे. इसी दौरान शाहरुख को हीट स्ट्रोक आया और फौरन उन्हें केडी अस्पताल में ले भर्ती कराया गया. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

एक्ट्रेस ने कहा कि- ‘मंगलवार रात को वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है. अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान की कृपा से वो जल्द ही ठीक होंगे. वो IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं.’ एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि 10 साल बाद KKR ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगी. जानकारी के मुताबिक, आज शाहरुख को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

डीहाइड्रेशन से बिगड़ी तबीयत

बता दें कि गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें अहमदाबाद में डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई. मैच के बाद मैदान पर शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने काफी देर तक फैंस का शुक्रिया किया. जिसके बाद फाइव स्टार होटल में टीम के साथ शानदार स्वागत भी किया गया था. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

22 मई की सुबह शाहरुख खान (Shahrukh khan) की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एक्टर शाहरुख खान अभी भी केडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में ही एडमिट हैं.