बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के भदभदा वॉटरफॉल पर जिला प्रशासन द्वारा नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन द्वारा लगाए प्रतिबंध का विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा जमकर विरोध (ट्रोल) किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि- साहब सुरक्षा के इंतजाम कर उसको पर्यटन स्थल बनाना था, प्रतिबंधित स्थल नहीं। इसी तरह कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने लिखा-प्राकृतिक सौंदर्य पर प्रवेश निषेध, नहाने पर होगी FIR, भीषण गर्मी में तुगलकी फरमान# भदभदा।
बता दें कि बुधवार को नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद यहां नहाने पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम पथरिया ने भदभदा को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर नदी में नहाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस बल के साथ भदभदा पहुंचकर पूरा क्षेत्र खाली कराया। एसडीएम महेंद्र गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में 144 धारा लगी है कोटवारों की ड्यूटी लगी है किसी को भी भदभदा में पानी में जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि पंचमनगर बांध के अधिकारियों को भी जल छोड़ने पर रोक के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इस स्थल पर ज्यादा पानी ही न रहे। हटा में भदभदा पर तैनात जवान लोगों को दूर जाने की हिदायत दे रहे हैं।
भदभदा वॉटरफाल में नहाने पर लगा प्रतिबंधः आदेश जारी, कल एक युवक की डूबने से हुई थी मौत
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक