India Election Phase 7th Voting: लोकसभा चुनाव (India Election) के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, उसमें पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और एक चंडीगढ़ सीट शामिल है। 

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। 8 राज्यों की 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश में 14.35% हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान ओडिशा में 7.69% वोटिंग हुई है।

  • बिहार- 10.58 %
  • चंडीगढ़-11.64%
  • हिमाचल प्रदेश- 14.35%
  • झारखंड- 12.15 %
  • ओडिशा- 7.69%
  • पंजाब- 9.64 %
  • उत्तर प्रदेश-12.94%
  • पश्चिम बंगाल-12.63%

Pune Porsche Accident Case में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए दिए थे खुद के ब्लड सैंपल, दो डॉक्टर्स सहित अब तक 11 गिरफ्तार

राहुल बोले- 4 जून को बन रही INDIA की सरकार

राहुल गांधी ने कहा कि आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ जरूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।

India Election Phase 7th Voting: PM मोदी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में, 5 केंद्रीय मंत्री और 4 एक्टर भी आजमा रहे किस्मत, जानें कैसा है VIP सीटों का हाल

2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा ने जीती थी

2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा भाजपा 25, TMC 9, बीजद 4, JDU और अपना दल (एस) 2-2, JMM महज 1 सीट जीत सकी थी। कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर जीत मिली थी।

West Bengal Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: बंगाल में भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंका, इधर दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ इलाके में बमबाजी

सातवें चरण में हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट तो भानुमती दास सबसे गरीब कैंडिडेट

सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 299 करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा भाजपा के 44 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल सबसे अमीर कैंडिडेट हैं। उनके पास 198 करोड़ की संपत्ति है। लिस्ट में दूसरा नाम ओडिशा से BJP कैंडिडेट बैजयंत पांडा (148 करोड़ रुपए) और तीसरा नाम चंडीगढ़ से BJP कैंडिडेट संजय टंडन (111 करोड़ रुपए) का है। सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में ओडिशा के जगतसिंहपुर से उत्कल समाज की उम्मीदवार भानुमती दास का नाम है। उनके पास 1500 रुपए की संपत्ति है। इनके अलावा पंजाब के लुधियाना से जन सेवा ड्राइवर पार्टी के राजीव कुमार मेहरा और पश्चिम बंगाल के जादवपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बलराम मंडल के पास कुल संपत्ति 2500 रुपए है।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H