Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में देश की 57 सीटों के साथ ही बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इस चरण में पटना की दो लोकसभा सीटों समेत आरा, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सासाराम, और बक्सर की सीटों पर मतदान हो रहा है। सातवें चरण में में रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh), रामकृपाल यादव, मीसा भारती (Misa Bharti), उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के किस्मत का फैसला EVM में कैद हो रहा है।

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार की सभी 8 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.65% वोटिंग हुई है। पटना साहिब में 1 बजे तक 29.22% वोटिंग हुई है। जबकि, पाटलिपुत्र में 40.78% मतदान हुआ है।

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) , बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

Pune Porsche Accident Case में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए दिए थे खुद के ब्लड सैंपल, दो डॉक्टर्स सहित अब तक 11 गिरफ्तार

पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

India Election Phase 7th Voting: PM मोदी तीसरी बार वाराणसी से मैदान में, 5 केंद्रीय मंत्री और 4 एक्टर भी आजमा रहे किस्मत, जानें कैसा है VIP सीटों का हाल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गया लोकसभा सीट से HAM के उम्मीदवार जीतन राम मांझी और उनके बेटे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण अपना मतदान किया। इस दौरान मांझी के साथ उनकी पत्नी औप बहू ने भी मतदान किया।

जनसमस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करेंः तेजस्वी

राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेस्जवी यादव मे वोट डालने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन लिखा- नौकरी, बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है। अपने मतदान के प्रयोग से जनसमस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करें।

India Election Phase 7th Voting: 57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31% मतदान, राहुल बोले- 4 जून को बन रही INDIA की सरकार

 भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा के बूथ नंबर 60 पर मतदान किया है। उन्होंने वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया है।

400 पार नारे की निकल गई हवा- मीसा भारती

पाटलिपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मैं सभी से अपने घर से बाहर निकलने और लोकतंत्र के इस त्योहार को मनाने का आग्रह करती हूं। मुझे लगता है कि उन्होंने पहले चरण में ही ‘400 पार’ का नारा दिया था। उन्होंने फिर कभी ऐसा नहीं किया।अब वे ये नारा नहीं लगा रहे हैं, क्योंकि देश की जनता ने इस नारे की हवा निकाल दी है। इस बार देश की जनता ने तय कर लिया है कि ‘जनता की सरकार’ बनेगी।

West Bengal Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting: बंगाल में भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंका, इधर दक्षिण चौबीस परगना के भांगड़ इलाके में बमबाजी

पाटलिपुत्रा लोकसभा के दो बूथों पर वोट बहिष्कार

पाटलिपुत्रा लोकसभा के दो बूथों पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर रखा है। पाटलिपुत्रा विधानसभा क्षेत्र के मसौढ़ी स्थित सरपरसा गांव के बूथ संख्या 267 पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। रोड और स्कूल को लेकर करीब 700 लोगों ने बहिष्कार किया है। वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पालीगंज विधानसभा के घूरना बिगहा बूथ नंबर 188 पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर रखा है। सुबह के 10 बजे तक एक भी मत नहीं डाले गए थे

एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना: पुरुष लिंग की शक्ल देकर ला रही थी युवती, ऐसे खुला राज

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H