अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. दूसरे चरण के चुनाव तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू आज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. सुब्रत साहू ने चुनाव प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
सुब्रत साहू के साथ आईजी दीपांशु काबरा भी बलौदाबाजार पहुंचे थे. दोनों का जिला कलेक्टर जेपी पाठक और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने हेलीपैड पर स्वागत किया.
बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव होने में तीन दिन बाकी है. 20 नवंबर को बलौदाबाजार जिले के 4 विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. बलौदाबाजार के बिलाईगढ़ विधानसभा में 1,39,952 पुरुष वोटर हैं. वहीं महिला वोटर्स 1,37,080 और अन्य हैं. और विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 2,77,044 है. कसडोल विधानसभा में पुरुष वोटर 1,68,186, महिला वोटर 1,65,041 हैं. बलौदाबाजार में पुरुष वोटर 1,28,826, महिला 1,28,102 है. साथ ही भाटापारा में पुरुष वोटर 1,15,561, महिला 11,5,308 हैं.
अधिकारियों की ली आवश्यक बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर सभा कक्ष में चुनाव अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंन चुनाव के दौरान व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में आईजी दीपांशु काबरा, कलेक्टर जेपी पाठक सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.