इमरान खान, खंडवा। शहर के रेलवे स्टेशन से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल कोच में एक 7 वर्षीय बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है, कि तेज गर्मी तथा लू के कारण बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। इस बात की सूचना जैसे ही शहर के समाजसेवियों को मिली वह तत्काल डॉक्टर लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन की कोच में ही 7 वर्षीय बच्ची का इलाज करवाया।

तबीयत खराब होने से बच्ची को बुखार आ रहा था तथा बार-बार उल्टियां हो रही थी। बच्ची की हालत को देखकर परिवार घबरा गया था, तभी बुरहानपुर से खंडवा आ रहे एक यात्री ने शहर के समाजसेवी नारायण बाहेती को फोन कर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद बाहेती ने डॉक्टर राधेश्याम पटेल को बुलाया और उन्हें स्टेशन लेकर पहुंचे। जहां ट्रेन में बच्ची का इलाज किया। डॉक्टर राधेश्याम पटेल ने बताया की गर्मी ज्यादा होने की वजह से बच्ची को लू लग गई थी। दवाइयां देने से उसे कुछ समय में ही आराम मिल गया है।

देश ने अवसरवादियों को नकाराः एग्जिट पोल पर पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बोले- 400 से अधिक सीटें जीतेंगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H